Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWomen s Court Organized by AIPWA to Address Local Issues in Tikari Assembly
टिकारी में ऐपवा का महिला अदालत आज
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने रविवार को टिकारी विधानसभा में महिला अदालत का आयोजन किया। डिहुरा, सिमुआरा, केर एवं नगर परिषद के मोहल्लों में महिलाओं के साथ बैठकें की गईं। ऐपवा की जिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 17 May 2025 07:02 PM

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की ओर से रविवार को डाकबंगला परिसर में महिला अदालत का आयोजन किया गया है। टिकारी विधानसभा के महिला अदालत की सफलता के लिए डिहुरा, सिमुआरा, केर के अलावा नगर परिषद के बहेलिया बिगहा, जलालपुर, चिरैली व अन्य मोहल्लों में महिलाओं के साथ बैठक की गई। महिला अदालत की तैयारी में ऐपवा की जिला सचिव रीता वर्णवाल, माले नेता रवि कुमार, सुरेंद्र यादव, रोहन यादव, विनती देवी, रसोईया संघ की नेत्री पिंकी देवी आदि लोग लगे हैं। विभिन्न मुद्दों को लेकर महिला अदालत लगायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।