Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive Under Commissioner Divyanshu Patel
अतिक्रमण कारियों पर निगम की कार्रवाई
Moradabad News - नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। फलों के ठेले हटाए गए और पीली कोठी से...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 07:02 PM

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर एक बार फिर सिविल लाइंस एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के बाहर फलों का ठेला लगाने वालों को हटाने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार पीली कोठी से महिला थाना, पुलिस लाइन होते हुए जिगर कॉलोनी तक अतिक्रमण को हटाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोग खुद ही अपना अपना अतिक्रमण तोड़ लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।