मेडिकल असेसमेंट कैम्प 39 बच्चों को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र
Kannauj News - कन्नौज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की जांच की गई, जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया। 39 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया...

कन्नौज, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के तहत शनिवार को सदर तहसील में मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई। इस शिविर में कुल 50 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ प्रतिभाग किया। गहन जांच एवं मूल्यांकन के बाद 39 बच्चों को पात्र मानते हुए मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। यह प्रमाण पत्र इन बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और शैक्षिक सुविधाओं का लाभ उठाने में सहायक होंगे। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सक्रिय सहयोग से किया गया।
इसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें दिव्यांग बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ. इरशाद, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद वर्मा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कटियार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन सिंह सारा तथा नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन चिकित्सकों ने शिविर में उपस्थित रहकर दिव्यांग बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनकी दिव्यांगता का आंकलन किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), सुबोध कुमार अवस्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।