Mechanic Beaten and Held Hostage Over Wages in Sarojininagar Incident मजदूरी का पैसा मांगने पर रात भर बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMechanic Beaten and Held Hostage Over Wages in Sarojininagar Incident

मजदूरी का पैसा मांगने पर रात भर बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

Lucknow News - ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शुक्रवार को हुई घटना सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर इलाके में मजदूरी मांगने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरी का पैसा मांगने पर रात भर बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शुक्रवार को हुई घटना सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर इलाके में मजदूरी मांगने पर गाड़ी मैकेनिक को दुकान मालिक, उसके भाई और एक साथी ने रात भर बंधक बनाकर पीटा। यह आरोप लगा पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सरोजनीनगर पुलिस जांच कर रही है। दरोगाखेड़ा स्थित राम विहार कॉलोनी निवासी विनीत कुमार गाड़ी मैकेनिक है। विनय के मुताबिक महताब ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर तीन के पास गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान चलाने हैं। महताब ने शुक्रवार रात 11 बजे फोन कर कुछ काम आने की बात कहकर दुकान पर बुलाया। कुछ देर में वह दुकान पर पहुंच गया।

रात 2 बजे तक उसने काम किया। काम करने के बाद उसने अपनी मजदूरी मांगी तो महताब रुपए देने से इंकार करने लगा। विरोध जताने पर महताब गालियां देते हुए गाड़ी की बेल्ट से उसे पीटने लगा। इतने में उसका भाई और सुफियान भी लोहे की रॉड से उसे पीटने लगे। इसके बाद आरोपितों ने उसे दुकान में बंद कर दिया। रात भर वह चीखता चिल्लाता रहा।। शनिवार सुबह करीब छह बजे उसे छोड़ा। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।