सरकारी अफसर बता वृद्ध से 70 हजार की ठगी
सुरसंड में ठगों ने एक वृद्ध से 70,000 रुपये की ठगी की। जलाउद्दीन ने एसबीआई से पैसे निकाले और ऑटो से उतरते ही तीन युवकों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उसकी तलाशी ली। फिर धमकाकर पैसे छीन लिए और कागज का...

सुरसंड। स्वयं को सरकारी अफसर बता कर ठगों ने स्थानीय एसबीआई की शाखा से 70 हजार की निकासी कर अपने घर थाना क्षेत्र के परसा गांव लौट रहे एक वृद्ध को कुम्मा महारानी चौक पर शिकार बना लिया। पीड़ित वृद्ध जलाउद्दीन शुक्रवार को एसबीआई हरारी दुलारपुर की शाखा से 70 हजार की निकासी की। ऑटो से उतरते ही सीतामढ़ी की ओर से दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचा और स्वयं को सरकारी ऑफिसर बताकर वृद्ध की तलाशी लेने लगा। उक्त तीनों युवक ने धमकाते हुये चकमा देकर उससे बैंक से निकाले 70 हजार रुपये ले लिया और रुपये के एवज में कागज का बंडल थमा दिया।
इसके बाद तीनों युवक सीतामढ़ी की ओर भाग गया। पीड़ित वृद्ध के शोर मचाने पर वहां स्थानीय थक हार कर वृद्ध अपने घर पहुंचा तथा परिजन को घटना की जानकारी दी। ठगी के शिकार हुये वृद्ध के पौत्र परसा वार्ड संख्या नौ निवासी मो. अल्ताफ ने थाना में आवेदन देकर ठगों को पकड़ने की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।