body of a young man was found in front of his house wife and lover accused यूपी में प्रेम प्रसंग के चलते एक और हत्या! घर के सामने मिला युवक का शव, बीवी और प्रेमी पर आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbody of a young man was found in front of his house wife and lover accused

यूपी में प्रेम प्रसंग के चलते एक और हत्या! घर के सामने मिला युवक का शव, बीवी और प्रेमी पर आरोप

आगरा में एक मकान के सामने मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि दीपू का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते हत्या की गई है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, आगराTue, 13 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में प्रेम प्रसंग के चलते एक और हत्या! घर के सामने मिला युवक का शव, बीवी और प्रेमी पर आरोप

यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्राम मेहरमपुर के पास मंगलवार अल सुबह खेत में अधबने मकान के सामने मजदूर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह मकान गांव के ही दीपू का है। आरोप है कि दीपू का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते हत्या की गई है।

ग्राम महरमपुर के रहने वाले 30 साल का भीमसेन शमसाबाद में आटा मिल में मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार सोमवार शाम मजदूरी करके वह घर लौटा था। मंगलवार सुबह दीपू के खेत में बने मकान के सामने भीमसेन का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस मकान में ढाबे से मंगाईं रोटी, शराब के पाउच और गिलास पड़े थे। जिससे अनुमान है घटना से पहले शराब पार्टी हुई थी। पास ही दो फावड़े पड़े मिले। जिससे गड्ढा खोदा गया था लेकिन शव को उसमें दबाया नहीं जा सका था।

परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी बबीता से गांव के ही दीपू का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी के चलते भीमसेन की हत्या की गई है। मृतका की शादी लगभग 14 साल पहले हुई थी। जिसके तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे हैं। पुलिस मृतका की पत्नी से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर दंगा मामले में 11 आरोपी बरी, गवाही से मुकर गया था वादी
ये भी पढ़ें:कानपुर, गोरखपुर के बाद अब लखनऊ चिड़ियाघर बंद, बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा
ये भी पढ़ें:5 सेकंड में लगा लाखों का चूना, ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागा युवक

एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना की रिपोर्ट थाना शमसाबाद में मृतक की पत्नी बबीता और उसके प्रेमी दीपक व एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज करा दी गई है।