सेना के सम्मान में स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। शिक्षक और छात्र तिरंगा लहराते हुए आगे बढ़े और...

रामपुर मनिहारान ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य, उत्कृष्ट सैन्य प्रदर्शन से गौरवान्वित देशवासियों और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से नगर में स्कूली बच्चों ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में शिक्षक व छात्र-छात्राएं तिरंगा लहराते एंव भारत माता की जय का जयघोष करके आगे बढ़ रहे थे। तिरंगा यात्रा में गोचर महाविद्यालय, सरदार पटेल कन्या विद्यालय, गोचर कृषि इंटर कालेज के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग शामिल रहे। भाजपा नेता भूपेंद्र ने कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों और आतंकियों को नष्ट किया। देश का नागरिक सेना के शौर्य की प्रशंसा कर रहा है।
यह तिरंगा यात्रा देश के जवानों को समर्पित की गई। प्राचार्य डॉ. ओमकार सिंह, डॉ. जेपी सिंह, योगेश चौधरी सहित विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।