मृतकों को भी पेंशन भुगतान, अब रिकवरी शुरू
Varanasi News - वाराणसी में मृत लोगों के नाम पर पेंशन लेने का मामला सामने आया है। ट्रेजरी विभाग ने 800 खाते चिह्नित किए हैं, जिनसे 4 करोड़ रुपये की रिकवरी की गई है। अधिकारियों ने परिजनों से मृतक की सूचना देने की अपील...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। कोषागार से मृत लोगों के नाम पर पेंशन उनके परिजनों द्वारा लेने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिलते ही ट्रेजरी विभाग ने बैंकों के जरिए रिकवरी शुरू करा दी है। एक अप्रैल से अबतक 800 ऐसे खाते चिह्नित हुए हैं। जिनसे करीब चार करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है। मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह ने कहा है कि पेंशनरों की मृत्यु के तत्काल बाद इसकी सूचना परिजन कोषागार में उपलब्ध कराएं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मृत लोगों का पेंशन उनके परिजनों द्वारा लिए जाने की शिकायत कोषागार कार्यालय पहुंची थी। जिसके बाद विभाग ने सत्यापन शुरू कराया।
इनमें कई खातों से रुपये निकालकर उपयोग भी कर लिया गया था। प्रकरण सामने आने के बाद विभागीय अफसर सकते में आ गए। इस सम्बंध में शासन को सूचना देते हुए रिकवरी के लिए सत्यापन किया जा रहा है। 45 दिनों में 800 से ज्यादा खाते चिह्नित हुए। जिनके खाताधारक पेंशनरों का निधन हो चुका है ले लेकिन परिजनों ने विभाग को सूचित नहीं किया। विभाग ने संबंधित बैंकों को ब्योरा भेजकर रिकवरी के लिए कहा है। बैंक भी बिना नोड्यूज खाता बंद न करेंः सीटीओ मुख्य कोषाधिकारी (सीटीओ) ने एक पत्र जारी कर निर्देश दिया कि कोषागार से पेंशनरों की मृत्यु के बाद परिजन इसकी सूचना तय फॉर्मेट में विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बैंकों से यह भी अपेक्षा की है कि पेंशनरों के निधन के बाद रिकवरी पत्र प्राप्त होने पर तत्काल राशि कोषागार में जमा कराएं। सीटीओ ने बताया कि कुछ बैंक पेंशनरों की मृत्यु के बाद बिना कोषागार के नो-ड्यूज के खाता को बंद कर दे रहे है। इससे वास्तविक जानकारी कोषागार तक नहीं पहुंच पाती है। पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें मुख्य कोषाधिकारी ने पेंशनरों से अपील की है कि कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। ऐसा न करने के कारण बीते एक वर्ष और उससे भी अधिक समय से तमाम पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन का भुगतान अटका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।