खेमा माई मंदिर के विकास की उठी मांग
Prayagraj News - प्रयागराज के चौक क्षेत्र में मां खेमा माई मंदिर के विकास की मांग उठाई गई है। खेमा माई नौ दुर्गा समिति की बैठक में मंदिर के नामकरण और जर्जर भवन के गिरने के खतरे पर चर्चा की गई। पार्षद सुनीता चोपड़ा ने...
प्रयागराज। चौक क्षेत्र में स्थित मां खेमा माई मंदिर के सर्वांगीण विकास की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई है। इसको लेकर खेमा माई नौ दुर्गा समिति की मार्गदर्शिका व क्षेत्रीय पार्षद सुनीता चोपड़ा के आवास पर समिति के पदाधिकारियों ने बैठक की। समिति के अध्यक्ष डॉ. हरिशचंद्र मालवीय ने कहा कि मंदिर का नामकरण किया जाना चाहिए और उसके सामने स्थित जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है। इसलिए इस पर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए। पार्षद ने बरसात के पहले मेयर के साथ बैठक करके समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में पुजारी कंचन मालवीय, मयंक सिंह, अमन मालवीय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।