सुलभ शौचालय न होने लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
Azamgarh News - मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के पाही मोड समेत आस पास

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के पाही मोड समेत आस पास सुलभ शौचालय न होने से राहगीरों और आसपास के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका कार्यालय में शौचालय बनाने के लेकर शिकायती पत्र देने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है। इसे लेकर में लोगों में भी आक्रोश व्याप्त व्याप्त है। नगर पालिका परिषद के पाही मोड पर एक दर्जन विभिन्न प्रकार दुकाने है। यहां कौडिया, चकिया, पाही जमीन पाही, अतरडिहा, पिचरी,डिलिया, औद्योली आदि गांव के लोग अपनी दैनिक आवश्यकता की समानों को खरीदने आते है। देर रात दुकाने खुली रहती है।
शौचालय न होने से स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र के संतलाल प्रजापति, पुनवासी, श्रीराम, समशीर आदि ने जिला प्रशासन से शौचालय बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।