सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल
Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की रात हुए

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। जबकि बाइक व कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाला चौकी क्षेत्र के बाड़ी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पैदल सड़क पार कर रहे राहगीर को तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया। 40 वर्षीय शमसुद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद, निवासी बारी डाला गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार ओम प्रकाश, निवासी गुरमुरा भी चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को चोपन सीएचसी में भर्ती करया जहां उपचार के दौरान शमसुद्दीन की मौत हो गई।
दूसरी घटना रात्रि नौ बजे तेलगुड़वा तिराहे पर सड़क पास कटिंग से डाला की तरफ घूम रहे ट्रक में पीछे से आ रही अनियंत्रित कार घुस गई। घटना में कार सवार 28 वर्षीय ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र चंद्र भूषण सिंह, निवासी जौनपुर, 26 वर्षीय सतीश पुत्र शिव प्रताप सिंह, निवासी उधरनपुर गाजीपुर, 27 वर्षीय शुभम पुत्र राम किशोर, निवासी उरई जालौन व संदीप कुमार पटेल, निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से कार सवारों को निकालकर उपचार के लिए चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलस ने घटना में शामिल वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।