मारपीट में पिता-पुत्र घायल, दो पर केस दर्ज
Gorakhpur News - डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी कृष्ण गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर

डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी कृष्ण गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी सगे भाई हैं। कृष्ण गोपाल ने पुलिस को बताया कि 15 मई को उनका पुत्र संदीप पिड़हनी चौराहे पर बाजार करने गया था। इस बीच मुजौना गांव के वीर व हिटलर पुत्र रामकृपाल मेरे लड़के से कहे कि चलो कुछ खिलाओ, पिलाओ। मेरे लड़के ने कहा कि पैसा नही हैं। इसी बात पर दोनो भाइयों ने संदीप को मारा-पीटा। इस संबंध मे जब मैं पूछने गया तो उक्त लोगों ने मुझे भी लाठी-डंडे से मारा पीटा।
इससे मेरा हाथ टूट गया। पुलिस वीर व हिटलर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।