अवैध खनन में पकड़ी ट्रैक्टर-ट्राली, चालक फरार
Bulandsehar News - प्रशासन और पुलिस ने खेत में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया। लेखपाल और पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर कार्रवाई की। ट्रैक्टर को जब्त कर कोतवाली ले जाया...

प्रशासन एवं पुलिस ने अवैध रूप से खेत में खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। मौके से चालक ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गया। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि रविवार को लेखपाल की टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि गांव श्यौरामपुर जिनाई निवासी कृषक बनवारी पुत्र हरिराज के खेत में एक ट्रैक्टर-ट्राली में खनन किया जा रहा है। लेखपाल व पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने वाहन की स्पीड तेज कर दी। कुछ दूर आगे जाकर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले जाकर सीज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।