50MP के सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi का नया फोन, बैटरी 6000mAh की, प्रोसेसर भी दमदार xiaomi civi 5 pro featuring 50mp selfie camera and 6000mah battery announced, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi civi 5 pro featuring 50mp selfie camera and 6000mah battery announced

50MP के सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi का नया फोन, बैटरी 6000mAh की, प्रोसेसर भी दमदार

शाओमी सिवी 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on

Xiaomi का नया फोन आया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम- Xiaomi CIVI 5 Pro है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी इस फोन की कीमत का खुलासा 27 मई को करेगी। शाओमी का यह फोन कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। इसका मेन और सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन का प्रोसेसर भी पावरफुल है। आइए डीटेल में जानते हैं शाओमी के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।

50MP के सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi का नया फोन, बैटरी 6000mAh की, प्रोसेसर भी दमदार

शाओमी सिवी 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LTPS OLED माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स का है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

इनमें 50 मेगापिक्सल का Leica Summilux मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 फ्लोटिंग टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:आइकू का 6000mAh की बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, ₹11999 में खरीदने का मौका

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। साथ ही फोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4 या 6.0, वाई-फाई 7, 6, 5 और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। मेटल फ्रेम वाले इस फोन में दमदार साउंड के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन की थिकनेस 7.45mm और वजन 184 ग्राम है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।