पावर ग्रिड, डीएलएफ, फाइजर समेत 104 कंपनियों के आज आ रहे नतीजे, फोकस में होंगे शेयर
Q4 Results: पावर ग्रिड, डीएलएफ, फाइजर, न्यू इंडिया एश्योरेंस, एनएलसी इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज, बोरोसिल, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज और गुजरात गैस समेत आज 104 कंपनियों की वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाली हैं।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL), डीएलएफ, फाइजर, न्यू इंडिया एश्योरेंस, एनएलसी इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज, बोरोसिल, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज और गुजरात गैस समेत आज 104 कंपनियों की वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाली हैं।
कुल मिलाकर, 500 से अधिक कंपनियां इस सप्ताह 19-25 मई से अपने मार्च तिमाही के परिणामों (Q4FY25) की घोषणा करने के लिए लिस्ट हैं। इनमें ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल), इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), हिंडाल्को, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख नाम-चीन कंपनियां शामिल हैं।
नतीजों का सीजन उत्साहजनक
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन उत्साहजनक रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'निफ्टी-500 में शामिल कंपनियों ने 10.5 फीसदी की आय वृद्घि दर्ज की है, जो अनुमान से काफी बेहतर है और लार्ज कैप की तुलना में मामूली बेहतर है। इससे मिडकैप और स्मॉलकैप आय में सुधार का संकेत मिलता है।
आज इन कंपनियों के आएंगे Q4 रिजल्ट
कम से कम 104 कंपनियां सोमवार, 19 मई को अपनी Q4 रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार हैं, जिनमें एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, डीएलएफ, पीआई इंडस्ट्रीज, पेट्रोनेट एलएनजी, एनएलसी इंडिया, गुजरात गैस, पीआई इंडस्ट्रीज, बोरोसिल, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, जुपिटर वैगन्स, वायसराय होटल्स, मार्को मेटल्स, अल्कली मेटल्स, लहर फुटवियर, मॉलकॉम इंडिया, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स, नॉथर्न आर्क कैपिटल, जेके पेपर, हिंदुस्तान फूड्स, डोडला डेयरी, जाइडस वेलनेस, मैकफॉस और फाइजर शामिल हैं।
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। शुक्रवार को घरेलू इक्विटी बाजार इंडेक्स तेजी के बाद उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (रिसर्च) (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, 'जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने, व्यापार समझौतों में प्रगति और वृहद आर्थिक स्थिरता के संकेतों में सुधार से भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ व्यापक कंसॉलिडेशन जारी रहने की संभावना है।