OnePlus का 12GB रैम वाला फोन 7000 रुपये सस्ते में, इस डील पर सबकी नजर
ग्राहकों को 12GB रैम वाला OnePlus 13R खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 6000mAh बैटरी दी गई है और इसपर 7000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्मार्टफोन कंपनी OnePlus एक ऐसा नाम बन चुकी है, जिसके डिवाइसेज हर सेगमेंट में खूब पसंद किए जाते हैं और परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक बेजोड़ हैं। अगर आपको मिड-प्रीमियम सेगमेंट में नए फोन की तलाश है तो OnePlus 13R आपकी चॉइस बन सकता है क्योंकि यह फोन खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से इसे 7000 रुपये सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।
फोन के डिस्प्ले को लेकर किसी तरह की दिक्कत ना आए, इसके लिए कंपनी यह डिवाइस खरीदने वालों को लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी ऑफर कर रही है। OnePlus 13R के हाइलाइट्स का जिक्र करें तो इसमें OnePlus AI का सपोर्ट दिया गया है और धांसू 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देने के लिए यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इन ऑफर्स के साथ सस्ते में OnePlus 13R
डिवाइस का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 42,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्टेड है। इस फोन के लिए HDFC बैंक और SBI बैंक कार्ड्स के लिए भुगतान करने वालों को 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। इस तरह कुल 7000 रुपये की छूट का फायदा लिया जा रहा है।
ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में बड़ी छूट उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से मिल सकती है। Jio यूजर्स को यह फोन खरीदने की स्थिति में 6 महीने के लिए 10 OTT सेवाओं का फ्री प्रीमियम ऐक्सेस दिया जाएगा। इसे दो कलर ऑप्शंस- नेब्युला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 12GB या 16GB LPDDR5X RAM और 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर, 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है । सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus 13R में IP65 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।