भिनगा में अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण
Shravasti News - श्रावस्ती में भिनगा नगर में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण से आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही थी। पुलिस ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, जिसमें पटरियों और सड़क पर रखे सामान को हटाया...

श्रावस्ती, संवाददाता। सड़क की पटरियों पर दुकानदारों की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण से आवागमन में समस्या होती है। जिसे देखते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही अतिक्रमण कारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। भिनगा नगर में अतिक्रमण लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। दुकानदार पटरियों के साथ ही सड़क पर दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं। साथ ही ठेला आदि सड़क पर खड़ा करते हैं। इससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है।
सोमवार को भिनगा नगर में यातायात व्यवस्था को बाधारहित बनाने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज, प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम व कस्बा प्रभारी राजकुमार सिंह ने टीम के साथ ईदगाह तिराहा से दहाना तिराहा तक अतिक्रमण हटवाया। पटरियों पर रखे सामान, खड़े ठेला आदि को हटवाकर सड़क व पटरियों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। साथ ही लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।