मामूली विवाद में सरकारी बस के परिचालक को पीटा
नोएडा में सेक्टर-37 बस स्टैंड पर निजी बस के चालक मोहित और उसके साथी दीपक ने अलीगढ़ डिपो के परिचालक योगेश के साथ मारपीट की। आरोपियों ने योगेश के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें घसीटा। घटना का एक वीडियो सोशल...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निजी बस के चालक और उसके साथी ने सेक्टर-37 बस स्टैंड पर अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस के परिचालक के साथ मारपीट की। आरोपियों ने परिचालक के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक मिनट 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सेक्टर-39 थाने की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सेक्टर-37 बस स्टैंड पर अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस के परिचालक योगेश की निजी बस के चालक मोहित और उसके साथी दीपक सिरोही से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई।
मोहित और दीपक ने सरेराह परिचालक योगेश को लात और घूसों से पीट दिया। लोग दोनों आरोपियों को समझाते रहे पर वे नहीं माने। दोनों परिचालक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यूजर ने वीडियो में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी दीपक चौधरी को केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अलीगढ़ निवासी मोहित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मारपीट के दौरान अल्प समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। इससे उधर से गुजर रहे लोगों को परेशानी हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को रास्ते से हटाया और यातायात सामान्य किया। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साझा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।