गेमिंग डिस्प्ले वाला जबर्दस्त टैब, 3D साउंड के लिए 8-स्पीकर और प्रोसेसर भी तगड़ा, 21 मई को होगा लॉन्च
इन्फिनिक्स अपनी GT सीरीज के नए टैबलेट को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह टैब 144Hz के रिफ्रेश रेट वाले गेमिंग डिस्प्ले से लैस है। दमदार साउंड के लिए टैब में कंपनी 3D सराउंड साउंड इफेक्ट के लिए 8-स्पीकर सिस्टम देने वाली है।

इन्फिनिक्स 21 मई को अपने नए स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro को लॉन्च करने वाला है। मलेशिया में होने वाले इस लॉन्च इवेंट में GT सीरीज के पहले टैबलेट - Infinix XPad GT की भी एंट्री होने वाली है। लॉन्च से पहले यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने टीजर शेयर करके इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने जो टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार यह टैब 13 इंच के 2.8K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इस गेमिंग डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।
3D सराउंड साउंड इफेक्ट के लिए 8-स्पीकर सिस्टम
इन्फिनिक्स XPad GT स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला डिवाइस होगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर कंपनी स्नैपड्रैगन 888 देने वाली है। दमदार साउंड के लिए टैब में कंपनी 3D सराउंड साउंड इफेक्ट के लिए 8-स्पीकर सिस्टम देने वाली है। इस टैब में आपको Folax AI असिस्टेंट भी मिलेगा।
सम्बंधित सुझाव
और टैबलेट देखें

मिल सकती है 10000mAh की बैटरी
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस टैब में 10000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टैब 8जीबी LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर किया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
कई और प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
21 मई को होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने GT Verse के कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है। इन प्रोडक्ट्स में 30dB ANC वाले GT बड्स, ZClip क्लिप-ऑन इयरबड्स और 55 वॉट की चार्जिंग वाले GT पावर बैंक भी शामिल हो सकते हैं। बताते चलें कि कंपनी का नया फोन यानी GT 30 Pro डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। साथ ही यह फोन अडवांस्ड साइबर लाइटिंग के साथ बिल्ट-इन शोल्डर ट्रिगर्स भी दे सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।