लोकगायिका श्वेता माहरा का टनकपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत
उत्तराखंड की लोकगायिका श्वेता माहरा अपने नए गाने 'चाहा को होटल 2.0' के प्रमोशन के लिए टनकपुर पहुंचीं। प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पलायन वाली सोच से बाहर आने और छोटे व्यवसायों...

टनकपुर। उत्तराखंड की लोकगायिका श्वेता माहरा अपने नए गाने ‘चाहा को होटल 2.0 के प्रमोशन के सिलसिले में टनकपुर पहुंचीं। पीलीभीत चुंगी स्थित राजू टी स्टाल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्वेता माहरा के साथ चाहा को होटल 2.0 के गायक मनोज आर्या भी मौजूद थे। श्वेता माहरा ने कहा कि हमें पलायन वाली सोच से बाहर आना होगा। कोई भी काम छोटा नहीं होता। छोटे-छोटे व्यवसाय ही एक दिन बड़े बनते हैं। कार्यक्रम में मौजूद प्रशंसकों ने न केवल श्वेता के गानों पर झूमकर उनका उत्साह बढ़ाया, बल्कि नए गाने के प्रति भी उत्सुकता जाहिर की।
इस मौके पर बिरला इंजीनियरिंग कॉलेज भीमताल के अस्सिटेंट प्रो. अलप महर, मयंक पंत, नितिन मंगला, मनीष सिंह, मीनाक्षी, हिमांशी, सविता, प्रियंका आदि ने टनकपुर पहुंचने पर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।