पूर्वी सिंहभूम कबड्डी एसोसिएशन का समर कैंप 20 से
पूर्वी सिंहभूम कबड्डी एसोसिएशन ने रविवार को कदमा में बैठक की और 20 मई से कबड्डी समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया। यह कैंप महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों के लिए होगा। मुख्य उद्देश्य युवाओं को...

पूर्वी सिंहभूम कबड्डी एसोसिएशन द्वारा रविवार को कदमा स्थित मंगल सिंह क्लब में आयोजित बैठक में 20 मई से कबड्डी समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह कैंप महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के लिए होगा। कैंप प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कबड्डी के प्रति प्रोत्साहित करना और उनके खेल कौशल को निखारना है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी सिंह ने की। इस दौरान सचिन तिलक, संयोजक रमेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी, सह-कोषाध्यक्ष बसंती, नीतू कुमारी और अजय कुमार समेत कई कमेटी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।