लोहाघाट के पाटन में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
- ग्रामीणों ने जेजेएम का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की लोहाघाट के पाटन में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कियालोहाघाट के पाटन में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

लोहाघाट। लोहाघाट के ग्राम पंचायत पाटन-पाटनी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन की धमकी दी। ग्राम पंचायत पाटन-पाटनी में सोमवार को खष्टी बल्लभ पांडेय और गोविंद बल्लभ खर्कवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि करीब दो साल पहले हर घर नल हर घर जल योजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लोगों ने बताया कि अभी तक न तो पाइप लाइन पूरी बिछाई गई है और न ही जलापूर्ति की कोई व्यवस्था की गई है। प्रदर्शन करने वालों में विक्रम सिंह, आंनद ओली, मोहन जोशी, हरीश अधिकारी, सुरेश जोशी, सुंदर नाथ, जगदीश खर्कवाल, बिशन सिंह, देव सिंह, गिरीश जोशी, नरेंद्र मोहन चौधरी, हरीश चौधरी, उर्वादत्त जोशी, बचीराम गड़कोटी, किशन सिंह सामंत, प्रवीन तिवारी मौजूद रहे।
मवार को प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।