बारात की चढ़त में धार्मिक गाने बजाने पर पथराव, छह घायल
Bulandsehar News - औरंगाबाद में एक बारात के दौरान डीजे पर धार्मिक गानों पर नाचने से दूसरे समुदाय के लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। हमले में छह बाराती घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को भगा दिया। दुल्हन...

औरंगाबाद में बीती रात बारात की चढ़त के दौरान डीजे पर धार्मिक गानों पर नाचना बारातियों को भारी पड़ गया। इससे गुस्साए दूसरे समुदाय के लोगों ने बारातियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और उनकी महिलाओं ने बारात पर पथराव कर बारातियों को खदेड़ दिया। मारपीट पथराव में छह बारातियों के घायल होने की खबर है।सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। दुल्हन के भाई ने एक को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला सैनी नगर निवासी एक युवती की बारात रविवार रात आई हुई थी। प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर से बारात चढ़ रही थी।
जैसे ही बारात मिश्रित इलाके भावसी मोड़ चौराहे के पास रिलायंस टावर के सामने पहुंची तो वहां डीजे ऑपरेटर ने बारातियों की फरमाइश पर धार्मिक गाने चला दिए। बारातियों के नाचने के दौरान दूसरे समुदाय के दर्जनभर युवक मौके पर पहुंचे और बारातियों के साथ मारपीट करने लगे। बारातियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में छह बारातियों के घायल होने की खबर है। आरोप है कि हमलावरों की महिलाएं भी मौके पर आ गईं और उन्होंने बारात पर पथराव कर खदेड़ दिया। मामले की सूचना पर दुल्हन पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायलों को भी मौके से भगा दिया। बाद में दुल्हन के भाई ने एक को नामजद करते हुए दर्जनभर हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। डीजे बंद कराया,तीन सौ मीटर दूर से चढ़ी बारात बारात में भगदड़ के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।डीजे बंद होने के बाद बाराती भी इधर उधर हो गए।करीब एक घंटे बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने जहांगीराबाद मोड़ चौराहे से बारात की चढ़त शुरू कराई।इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। कोट..... मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जा रही है। -रिजुल कुमार, एएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।