ध्वस्त होने की कगार पर है श्रीपुर स्कूल की जर्जर छत
श्रीपुर खास के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर हो चुकी है, जिससे बारिश में पानी टपकने लगता है। छात्रों की पढ़ाई केवल दो कमरों में हो रही है। परिसर में जल जमाव और कीचड़ की समस्या ने स्थिति को और...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। राजकीय प्राथमिक वद्यिालय श्रीपुर खास के भवन के एक कमरे की जर्जर छत की मरम्मत अब तक नहीं की गयी। मामूली बरसात में ही छत चूने लगती है। इसके कभी भी ध्वस्त जो जाने की आशंका के मद्देनजर इस कमरे में कोई नहीं बैठता और मात्र दो कमरों में ही कक्षा-1 से 5 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होती है। इधर रा.प्रा.वद्यिालय घोड़ासहन के परिसर में एक बार फिर जल जमाव होना लगभग तय है। बरसात में बच्चे परिसर में पानी पार कर वर्ग कक्ष तक पहुंच पाते हैं। रा.उच्च वद्यिालय बालक और बीआरसी परिसर, प्राथमिक वद्यिालय उर्दू में मामूली बरसात में ही जलजमाव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद ही प्रखंड शक्षिा विभाग के महत्वपूर्ण परिसर में जाने के लिए भी पानी पार करना मजबूरी बन गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।