सौदर्यीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर संवेदक को निगम प्रशासन ने भेजा नोटिस
सौदर्यीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर संवेदक को निगम प्रशासन ने भेजा नोटिससौदर्यीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर संवेदक को निगम प्रशासन ने भेजा नोटिससौ

चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के सोलागिडीह तालाब सौंदयीकरण कार्य में लापरवाही को लेकर संवेदक को निगम प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया। तीन वर्ष पूर्व करीब 3 करोड़ से तालाब की सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर टेंडर के बाद अब तक कार्य पूरा नहीं होने को लेकन निगम के एएमसी ने योजना के संबंधित निगम के पदाधिकारी सहित संवेदक को नोटिस दिया है। जिसमें कार्य पूरा नही होने व इससे शहरवासियों को होते विभिन्न समस्या व निगम की भारी राजस्व क्षति मामलें पर संवेदक पर जुर्माना के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही निगम एएमसी ने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्य पूरा नहीं होने को लेकर पूर्व के टेंडर को रद्द करते हुए फिर से तालाब सौंदर्यीकरण कार्य निकालने की तैयारी है।
मामलें पर विभाग को पत्राचार किया गया है। निगम एएमसी ने कहा कि संवेदक को कार्य पूरा करने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन अब तक इसमें संवेदक की सुस्ती को लेकर पूर्व के टेंडर को रद्द किया जाएगा। दो साल से अधिक समय से बंद पड़ा निर्माण कार्य: चास की घनी आबादी सोलागिडीह तालाब पर निर्भर है। धार्मिक, कर्मकांड सहित अन्य अनुष्ठान लोग इसी तालाब में करते है। लेकिन तय समय पर कार्य पूरा नही होने सहित गलत डीपीआर के तहत कार्य को लेकर स्थानीय के विरोध से रूका निर्माण कार्य दो साल बाद भी चालू नही हो सका है। हालांकि नये डीपीआर के तहत तालाब के चारो ओर नाली निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन स्थानीय के कार्य में धांधली और लूट की शिकायत को लेकर फिर से काम बंद हो गया। मामलें पर स्थानीय हारू झरियात ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्राचार करते हुए इस ओर त्वरित पहल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि एक माह बाद मानसून शुरू हो जाएगा। इससे तालाब में बरसात की पानी भरने से फिर मिट्टी कटाई नहीं किया जा सकेगा। जिससे तालाब से सटे मुख्य सड़क व मोहल्लों में जमाव की समस्या उत्पन्न होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।