प्रभारी मंत्री ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण
Amroha News - अमरोहा। प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जोया का निरीक्षण किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवं एक लघु नाटिक

प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जोया का निरीक्षण किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवं एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने विद्यालय के क्रिया कलापों की जानकारी लेते हुए छात्राओं से भी बात की। छात्राओं ने विद्यालय की भोजन, शिक्षण कार्य, खेलकूद आदि गतिविधियों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। छात्राओं को स्टेशनरी एवं वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम तीन छात्राओं को प्रतीक चिन्ह दिया। सभी छात्राओं को फल वितरण भी किया। छात्राओं को नैतिक शिक्षा एवं पारिवारिक मूल्यों की परंपराओं का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
बीएसए डा.मोनिका ने सभी का आभार जताया। इस दौरान शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो, सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।