police encounter in up sonu pasi carrying a bounty of rs 1 lakh killed in gonda bullet proof jacket saved sho s life यूपी में फिर एनकाउंटर: गोंडा में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी सोनू पासी, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा ली SHO की जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newspolice encounter in up sonu pasi carrying a bounty of rs 1 lakh killed in gonda bullet proof jacket saved sho s life

यूपी में फिर एनकाउंटर: गोंडा में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी सोनू पासी, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा ली SHO की जान

इस एनकाउंटर में एसएचओ नरेंद्र राय पर बदमाश ने फायरिंग कर दी थी। बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बाल-बाल बच गई। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बदमाश की घेराबंदी की गई थी। आमना-सामना होने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर एनकाउंटर: गोंडा में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी सोनू पासी, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा ली SHO की जान

Police Encounter in UP: यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। गोंडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान बदमाश सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर गोली चला दी थी। बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए। 24 अप्रैल की रात चोरी की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद एडीजी जोन ने सोनू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस घटना में पुलिस ने सोनू के दो साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सोनू फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में बदमाश की घेराबंदी की गई थी। पुलिस से आमना-सामना होने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश मारा गया।

पुलिस के मुताबिक सोनू पर हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे 48 से अधिक मामले दर्ज थे। वह पिछले महीने गोंडा के डिक्सर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में वांक्षित चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की आधी रात के बाद गोंडा के उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर में घेराबंदी की थी।

ये भी पढ़ें:सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी के आरोपों से एक्शन में आई पुलिस

पुलिस के मुताबिक खुद को घिरता देख बदमाश सोनू ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एसएचओ नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें:5 साल की मासूम संग रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से कत्ल

बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर की गई फायरिंग के बाद पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इसमें बदमाश को गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पुलिस ने शिनाख्त कराई तो उसके सोनू पासी होने की पुष्टि हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोनू 24 अप्रैल को चोरी की घटना के दौरान की गई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांक्षित था। इस वारदात में उसके साथ रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सोनू लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने सोनू के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |