brutality with a 5 year old innocent girl rape and murder in basti her arms legs and chest bones were broken 5 साल की मासूम के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद हत्या; हाथ-पैर-सीने की हड्डी तोड़ डाली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbrutality with a 5 year old innocent girl rape and murder in basti her arms legs and chest bones were broken

5 साल की मासूम के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद हत्या; हाथ-पैर-सीने की हड्डी तोड़ डाली

दरिंदों ने रेप के बाद बच्ची को सिर के बल पटका और हाथ-पैर-सीने की हड्डी तोड़ डाली। बड़ी बेरहमी से उसके गले, चेहरे और पेट पर भी वार किया गया है। बच्ची के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर दरिंदों को पकड़ने के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की हैं।

Ajay Singh संवाददाता, बस्तीTue, 20 May 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
5 साल की मासूम के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद हत्या; हाथ-पैर-सीने की हड्डी तोड़ डाली

यूपी के बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम से हैवानियत के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची रविवार की दोपहर से लापता थी। एसपी की अगुवाई में सर्च अभियान के दौरान रविवार देर रात घर से दो सौ मीटर दूर उसका शव झाड़ियों में मिला। सोमवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म के साथ ही दरिंदगी की पुष्टि हुई। दरिंदों ने रेप के बाद बच्ची को सिर के बल पटका और हाथ-पैर-सीने की हड्डी तोड़ डाली। बड़ी बेरहमी से उसके गले, चेहरे और पेट पर भी वार किया गया है। बच्ची के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर दरिंदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची कक्षा एक की छात्रा थी। रविवार अपराह्न में वह किसी काम से गांव में गई अपनी दादी को ढूढने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने रात करीब आठ बजे बच्ची के लापता होने की सूचना थाने पर दी। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय टीम संग गांव में पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। एसपी अभिनंदन भी देर रात एएसपी, कई सर्किल के सीओ और फोर्स के साथ गांव पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी के आरोपों से एक्शन में आई पुलिस

दरिंदगी की हद

सर्च अभियान के दौरान रात करीब 12 बजे गांव में झाड़ियों के बीच मासूम का खून से लथपथ शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दोनों तरफ से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बड़ी बेरहमी से मासूम के गले, चेहरे, पेट पर वार किया गया। इससे उसके दोनों हाथों और सीने की हड्डी भी टूट गई थी। मासूम के साथ दरिंदगी की हद की गई थी। सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘बोथ साइड रेप’ के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या भी वीभत्स तरीके से हुई। मासूम को मारने के लिए पैर पकड़कर सिर के बल पटक दिया गया। उसके दोनों हाथ की हड्डियां तोड़ दी गई हैं। एक पैर की भी हड्डी टूट गई है। सिर में गंभीर चोट है। पेट पर कई घूंसे मारे गए हैं। सीने की हड्डी टूट गई है। गले को दबाया गया है। बाद में गला भी काट दिया गया है। हैवान ने उसकी अंतिम सांस रोकने तक के लिए हर संभव प्रयास किया, जो उसे समझ में आया।

एसपी ने लगाईं पुलिस की 5 टीमें

रेप और मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी अभिनंदन ने पांच पुलिस टीमों को लगाया है। परिजनों ने किसी पर भी आशंका नहीं जताई है। न ही किसी तरह की कोई रंजिश की बात सामने आई है। लेकिन घर से दादी को खोजने निकली बच्ची को आखिर दरिंदे ने अपने चंगुल में कैसे लिया, इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है। पुलिस को आशंका है कि गांव का ही रहने वाला कोई करीबी भी इस वारदात में शामिल हो सकता है। क्योंकि अगर बच्ची को दिन के वक्त कोई जबरन अपने साथ ले जाता तो किसी ने कुछ देखा-सुना होता। इस वारदात के बाद रविवार की पूरी रातभर एसपी से लगायत अन्य अफसर पूछताछ में जुटे रहे, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। पुलिस सोमवार को भी ग्रामीणों से पूछताछ कर सुराग जुटाने में लगी रही। एसपी अभिनंदन सोमवार को दिन में भी गांव पहुंचे और कई घंटे तक यहां छानबीन की। गांव के एक-एक व्यक्ति का ब्योरा जुटाने के साथ ही संदिग्धों के लोकेशन को भी पुलिस खंगाल रही है। जिससे जल्द से जल्द को गिरफ्त में लिया जा सके।

कई लोगों से चल रही है पूछताछ

रेप और मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। ग्रामीणों की मानें तो वारदात सामने आने के बाद से कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रात में ही अपने साथ ले गई है। घटनाक्रम को लेकर गांव में लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं, लेकिन मासूम के साथ ऐसी हैवानियत किसने की, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। ग्रामीण घटना के बारे में कुछ खुलकर कुछ भी बोलने से किनारा कसते नजर आए। एसपी के नेतृत्व में एएसपी ओपी सिंह, सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ स्वर्णिमा सिंह, सीओ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय, कलवारी दिनेश कुमार चौधरी, मुंडेरवा अतुल कुमार अंजान, स्वाट, एसओ प्रभारी के साथ पूरी टीम मौजूद रही। फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाया। पूरा गांव थाने में तब्दील हो गया है।

अस्पताल में मां को सिर्फ बेटी का चेहरा दिखाया

मासूम का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मां के अनुसार पुलिस वालों ने अस्पताल में बेटी का केवल चेहरा दिखाया। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। यह कहते हुए वह फफक कर रोने लगीं।

ये भी पढ़ें:ऐसा भी क्या मोह? बंदी के 2 साल बाद भी RBI नहीं पहुंचे 3.13 करोड़ गुलाबी नोट

गला काटा और दबाया, पेट पर मारे घूंसे, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान

सर्च अभियान के दौरान रात करीब 12 बजे गांव में झाड़ियों के बीच मासूम का खून से लथपथ शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दोनों तरफ से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बड़ी बेरहमी से मासूम के गले, चेहरे, पेट पर वार किया गया। इससे उसके दोनों हाथों और सीने की हड्डी भी टूट गई थी।

नए कपड़े के लिए ढूंढ रही थी दादी को

मासूम संग हुई दरिदंगी ने हर किसी को झकझोर दिया है। घर के बाहर हंसती-खेलती बेटी के साथ ऐसा होगा, इसकी कल्पना भी कभी घरवालों ने नहीं की थी। परिजन रविवार की उस मनहूस घड़ी को कोस रहे हैं, जब कपड़ा बेचने के लिए एक फेरी वाला गांव में आया था। परिजनों ने बताया कि गांव की हरिजन बस्ती में रविवार दोपहर करीब दो बजे एक फेरी वाला कपड़ा बेचने के लिए आया था। घर से सामने जब वह गुजरा तो बेटी दौड़ कर अपनी मां के पास गई। नया कपड़ा खरीदने की जिद की। मां ने कपड़ा खरीदा। पैसे देने की बात आई तो बच्ची को याद आया कि उसके एक रिश्तेदार ने उसे दो सौ रुपये दिए थे। उसने वह पैसा अपनी दादी को रखने के लिए दिया था। उस वक्त दादी गांव में किसी काम से गई थी, लिहाजा बच्ची दादी को खोजने के लिए गांव में निकल गई। उस वक्त मां ने उसे यह कहते हुए रोका कि पापा पैसा दे देंगे, लौट आओ। लेकिन दौड़ कर वह मां की आंखों से ओझल हो गई।

बेटी के लौटने पर देर होने पर पिता ने पैसा दिया और फेरी वाला कपड़ा देकर चला गया। थोड़ी देर बाद दादी घर पहुंची तो पता चला कि उन्हें ही खोजने बिटिया गांव में गई है। अब घरवाले मिलकर बच्ची की तलाश करने लगे। गांवभर में खोजने के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं लगा। रात करीब आठ बजे मां ने डायल 112 पर बेटी के गुम होने की सूचना दी। थोड़ी देर बाद गांव में पुलिस पहुंच गई और खोजबीन शुरू कर दी। देर रात मासूम की लाश घर से करीब दो सौ मीटर झाड़ियों में पड़ा मिला।

पिता की दोनों किडनी खराब, परिवार सदमे में

पांच वर्षीय मासूम गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। इसी साल उसका स्कूल में दाखिल हुआ था। उसके पिता की दोनों किडनी खराब है और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। उसका का एक बड़ा भाई सात वर्ष का है तो छोटी बहन छह माह की है। मां ही पूरे परिवार की देखभाल करती हैं। बेटी संग हैवानियत की घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। सोमवार को घर पर नात-रिश्तेदारों का पहुंचना जारी रहा। हर कोई रोते-बिलखती मां व दादी को हिम्मत बंधाने के प्रयास में जुटा रहा।

क्या बोले एसपी

बस्ती के एसपी अभिनंदन ने बताया कि पीआरवी पर रविवार रात आठ बजे पांच वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान के दौरान गांव में ही घर से करीब दो सौ मीटर दूर बच्ची का शव पड़ा मिला। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |