RBSE 10th 12th Result : रिजल्ट डेट पर आया राजस्थान बोर्ड का बयान, कब आएगा 10वीं 12वीं परिणाम
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 : राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया है कि एक सप्ताह में 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 , rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in 2025 : राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया है कि एक सप्ताह में 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि 12वीं की कॉपी जांच का काम पूरा हो चुका है। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। आप लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर राजस्थान बोर्ड के नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा। बोर्ड पहले ही साफ कर चुका है कि 12वीं साइंस, आट्र्स और कॉमर्स के परिणाम एक साथ आएंगे। बोर्ड प्रशासन पहले 12वीं साइंस, आट्र्स व कॉमर्स के रिजल्ट घोषित करेगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच जारी किए जाने के पूरे आसार हैं। शिक्षामंत्री की मंजूरी के बाद जल्द डेट निर्धारित कर दी जाएगी। वहीं 10वीं का रिजल्ट 30 मई तक घोषित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में देरी हो रही है। बोर्ड ने पिछले साल 20 मई को परिणाम जारी किया था, लेकिन इस बार इसमें करीब हफ्ते दस दिन की देरी हो रही है। इस साल 10वीं और 12वीं में 1998509 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 10वीं में 109685, वहीं 12वीं की परीक्षा 891190 विद्यार्थियों ने दी। प्रवेशिका में 7324 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3910 विद्यार्थी शामिल हुए।
पिछले साल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय में 94 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
पिछले साल (2024) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 29 मई को आया था। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम 20 मई को आया था। इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 1096085 विद्यार्थी और 12वीं परीक्षा के लिए 891190 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल और 10वीं की 4 अप्रैल को खत्म हुई थी।
आरबीएसई 10वीं 12वीं पासिंग मार्क्स
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
RBSE 10th 12th result 2025 : राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
स्टेप्स 1: आधिकारिक RBSE परिणाम वेबसाइट पर जाएं: rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in
स्टेप्स 2: RBSE 10वीं परिणाम 2025 या RBSE 12वीं परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप्स 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप्स 4: ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें
स्टेप्स 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप्स 6: प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें