Inauguration of Amrit Bharat Station in Bijnor Preparations in Full Swing बिजनौर स्टेशन के उद्घाटन में भीड़ जुटाने की तैयारी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInauguration of Amrit Bharat Station in Bijnor Preparations in Full Swing

बिजनौर स्टेशन के उद्घाटन में भीड़ जुटाने की तैयारी

Sambhal News - मुरादाबाद। गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन बिजनौर के उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं। रेल प्रशासन उद्घाटन समारोह में भीड़ जुटाने को लेकर उत्साहित हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 20 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर स्टेशन के उद्घाटन में भीड़ जुटाने की तैयारी

गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन बिजनौर के उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं। रेल प्रशासन उद्घाटन समारोह में भीड़ जुटाने को लेकर उत्साहित हैं। स्टेशन के उद्घाटन को लेकर रेलवे की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्योता देने से जुटा है। इस मौके पर बिजनौर के सांसद, विधायक और एमएलसी के अलावा स्वतंत्रता सेनानी, परिवार और पूर्व विधायकों को भी आने का निमंत्रण दिया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल में पहले अमृत भारत स्टेशन बिजनौर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बिजनौर के साथ ही देश के 103 अमृत भारत स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया जाएगा।

रेलवे के अनुसार 22 मई की सुबह बजे बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पीएम करीब साढ़े दस बजे अमृत भारत स्टेशनों का आनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की रेल व प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां हो रही है। कार्यक्रम में बिजनौर से स्वतंत्रता सेनानी लेखराज को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा बिजनौर पर निबंध, वाद और ड्राइंग पर स्कूलों में प्रतियोगता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजयी स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। मंगलवार को डीआरएम समेत रेल अधिकारियों ने पहले डीआरएम दफ्तर में बैठक की और बाद में बिजनौर स्टेशन पर तैयारियों का जायजा भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।