Municipal Registration Camps for Uniform Civil Code UCC in Doon Valley डोईवाला और हरबर्टपुर में यूसीसी पंजीकरण कैंप लगेंगे, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMunicipal Registration Camps for Uniform Civil Code UCC in Doon Valley

डोईवाला और हरबर्टपुर में यूसीसी पंजीकरण कैंप लगेंगे

नगर पालिका डोईवाला और हरबर्टपुर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण के लिए वार्ड वार कैंप लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी सविन बसंल ने अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। विभिन्न वार्डों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 20 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
डोईवाला और हरबर्टपुर में यूसीसी पंजीकरण कैंप लगेंगे

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण के लिए नगर पालिका डोईवाला और हरबर्टपुर में भी वार्ड वार कैंप लगेंगे। जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नोडल अधिकारी नामित किया है। नगर पालिका परिषद डोईवाला के मिशरवाला, आर्यानगर, कर्न्हावाला, बारूवाला, बिचली जौली व स्वामी रामनगर वार्ड में आज को पंजीकरण शिविर लगेगा। जौलीग्रांट, अठूरवाला-1, अठूरवाला-2, भानियावाला, केशवपुरी और राजीव नगर वार्ड में 22 मई को शिविर लगेगा। त्रीघराट, खट्टा, नियमवाला, तेलीवाला में 23 मई को और कुड़कावाला, प्रेमनगर, चांदमारी, अंबेडकर नगर वार्ड में 24 मई को विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के बंशीपुर व आदर्श विहार वार्ड में 22 मई को, फतेहपुर पश्चिम व असानबाग वार्ड में 23 मई को, रामबाग, विवेक विहार वार्ड में 24 मई को, टी-स्टेट व आदर्श नगर वार्ड में 25 मई को तथा हरिपुर वार्ड में 27 मई को पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे।

ग्राम पंचायतों में भी लगाए जाएंगे कैंप मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण के लिए कैंप लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने साथ ही यूसीसी पोर्टल में कैंप के माध्यम से हर दिन होने वाले पंजीकरण की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।