Water Crisis Escalates in Madhubani 450 Families Affected जलसंकट के विरोध में किया प्रदर्शन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWater Crisis Escalates in Madhubani 450 Families Affected

जलसंकट के विरोध में किया प्रदर्शन

मधुबनी के वार्ड 32, 33 और 34 में जल संकट गहराता जा रहा है, जिससे लगभग 450 परिवार प्रभावित हैं। स्थानीय लोग नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। जल मीनार की क्षमता कम होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
जलसंकट के विरोध में किया प्रदर्शन

मधुबनी, निज संवाददाता। नगर के वार्ड 32, 33 और 34 में जल संकट गहराता जा रहा है। लगभग 450 परिवार पानी की आपूर्ति नहीं मिलने से बेहाल हैं। इस समस्या से नाराज युवाओं और अन्य लोगों ने मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और नगर आयुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा। लोगों ने आरोप लगाया कि निगम उनलोगों का उपेक्षा कर रहा है। शिकायत की जा रही है और उसकी अनदेखी हो रही है। लोगों ने कहा कि जल संकट ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। वार्ड 32, जो नगर निगम का सबसे बड़ा वार्ड है, वहां केवल एक जल मीनार है।

इस जल मीनार पर वार्ड 32 के साथ-साथ वार्ड 33 और 34 के कुछ हिस्से भी निर्भर हैं, जिससे जल मीनार की क्षमता कम हो जाती है और पानी की आपूर्ति में भारी कमी आती है। इस कारण लगभग 250 परिवार वार्ड 32 में, 150 परिवार वार्ड 33 में और 50 परिवार वार्ड 34 में पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। मौके पर फहीम बकर, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष राशिद खलील, वार्ड पार्षद अनिसुर रहमान, आदिल शौकत, कमरुल इस्लाम, अब्दुल माबूद, आबिद, समी अंसारी, चांद ईसा, खलील अंसारी और जाबिर अंसारी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने इस जल संकट को दूर करने की अपील की। दैनिक जीवन हो रहा प्रभावित: स्थानीय लोग जल संकट से न केवल परेशान हैं, बल्कि इससे उनकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर गहरा असर पड़ रहा है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं खासतौर पर पानी की कमी के कारण बहुत असुविधा झेल रहे हैं। जल मीनार की क्षमता बढ़ाने और अतिरिक्त जल स्रोतों की स्थापना के लिए नगर निगम से जल्द कदम उठाने की मांग की जा रही है। नगर आयुक्त द्वारा दिए गए आश्वासन से प्रभावित परिवारों को थोड़ी उम्मीद जरूर मिली है, लेकिन स्थानीय लोग चाहते हैं कि जल संकट का स्थायी समाधान जल्द निकले, ताकि उनके जीवन में सुधार हो सके। शीघ्र ही पेयजल की समस्या होगी दूर : नगर आयुक्त जल संकट के समाधान के लिए स्थानीय नेताओं और प्रभावित परिवारों ने नगर निगम के नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जहां जरूरत होगी, टैंकर भेजे जाएंगे व सिंटेक्स भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी व कर्मी को इस समस्या की जांच कराकर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। इन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां पर पेयजल की समस्या को दूर कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।