Ghaziabad work from home online fraud task cyber thugs looted lakhs of rupees from two women घर बैठे ऑनलाइन टास्क देकर जालसाजों ने ऐंठे लाखों रूपये,गाजियाबाद में ठगा गईं दो महिलाएं, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGhaziabad work from home online fraud task cyber thugs looted lakhs of rupees from two women

घर बैठे ऑनलाइन टास्क देकर जालसाजों ने ऐंठे लाखों रूपये,गाजियाबाद में ठगा गईं दो महिलाएं

चैटिंग में आरती ने उनका खाता नंबर पूछा, जो उन्होंने बता दिया। मंजू का कहना है कि उन्हें एक लिंक भेजकर कहा गया कि अगर वह ग्रुप से जुड़ती हैं तो उन्हें दो हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक अतिरिक्त मिलेंगे। इसके बाद वह लिंक के जरिये वह ग्रुप में जुड़ गईं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 21 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
घर बैठे ऑनलाइन टास्क देकर जालसाजों ने ऐंठे लाखों रूपये,गाजियाबाद में ठगा गईं दो महिलाएं

साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर दो महिलाओं से लाखों रुपये ठग लिए। घटना के संबंध में पीड़िताओं ने साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस जांच कर रही है। साहिबाबाद के झंडापुर में रहने वाली मंजू का कहना है कि वह मॉल में नौकरी करती हैं। पांच मई को टेलीग्राम पर आरती वर्मा नाम की महिला का मैसेज आया। इसमें घर बैठे पैसे कमाने का जिक्र था। संपर्क करने पर आरती वर्मा ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर 180 रुपये मिलेंगे और बाद में रोजाना दो से चार हजार रुपये तक कमा सकेंगीं।

चैटिंग में आरती ने उनका खाता नंबर पूछा, जो उन्होंने बता दिया। मंजू का कहना है कि उन्हें एक लिंक भेजकर कहा गया कि अगर वह ग्रुप से जुड़ती हैं तो उन्हें दो हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक अतिरिक्त मिलेंगे। इसके बाद वह लिंक के जरिये वह ग्रुप में जुड़ गईं। इसके बाद उनसे 800 रुपये एक खाते में भेजने के लिए कहा गया और बदले में 1040 रुपये मिलने की बात कही गई। पैसे भेजने पर उन्हें 1040 रुपये मिले। मंजू का कहना है कि इसके बाद उनसे ऑनलाइन प्रीपेड टास्क पूरे कराए गए। इस तरह जालसाजों ने उनसे 5.32 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के संबंध में उन्होंने 19 मई को साइबर थाने में केस दर्ज कराया।

दूसरे मामले में वसुंधरा सेक्टर-11 में रहने वाली रविका अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने वंडर किड्ज नाम का फेसबुक पेज देखा। पेज पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को वंडर किड्ज का रिसेप्शनिस्ट बताया और उनके बच्चों को फोटो शूट के लिए आमंत्रित किया। उसने उनसे बच्चों के फोटो मंगाए और थोड़ी देर बाद कहा कि उनके बच्चे मॉडलिंग के योग्य हैं। इसके बाद एक लिंक भेजकर बताया गया कि उन्हें तीन टास्क दिए जाएंगे। प्रत्येक टास्क पूरा करने पर उन्हें 50 रुपये मिलेंगे। आरोप है कि इसके बाद मोटी कमाई का झांसा देकर 5.14 लाख रुपये ठग लिए।