Is Archana Puran Singh Parmeet Sethi Marriage In Trouble Actress Says Yes We Fight क्या अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी में आई दरार? एक्ट्रेस ने कहा- हम लड़ते हैं और..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIs Archana Puran Singh Parmeet Sethi Marriage In Trouble Actress Says Yes We Fight

क्या अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी में आई दरार? एक्ट्रेस ने कहा- हम लड़ते हैं और...

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी जब भी साथ दिखते हैं तो हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते दिखते हैं। लेकिन कुछ दिनों से उनके फैंस को ऐसा लगा कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और इनके रिश्ते में दरार आ गई है। अब एक्ट्रेस ने खुद सच बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
क्या अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी में आई दरार? एक्ट्रेस ने कहा- हम लड़ते हैं और...

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी को 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस की शादी में दिक्कत आ रही है और दोनों अलग होने वाले हैं। अब एक्ट्रेस ने फाइनली इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि क्या सच में उनके और परमीत के रिश्ते में दरार आ रही है या नहीं।

क्या बोलीं अर्चना

दरअसल, अपने लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना ने कहा कि फैंस उनके और परमीत के रिलेशन को लेकर परेशान हैं। अर्चना ने कहा, 'एक ने लंबा कमेंट किया था कि उन्हें लगता है कि हमारे बीच में कुछ टेंशन दिखती है। उन्हें लगता है कि हम काफी प्यारे कपल है और अगर हमारे रिश्ते में कुछ दिक्कत आ रही है तो इससे उनका दिल टूट जाएगा। लेकिन मैं बता दूं कि हम लड़ते हैं और दिक्कत पर डिस्कस भी करते हैं, लेकिन हमारे बीच कोई टेंशन नहीं है। थोड़ी हिंसा तो ठीक है यार।'

इसी व्लॉग में अर्चना और परमीत के दोनों बच्चे आयुष्मान और आर्यमान भी साथ थे। आर्यमान अपने पिता का मजाक बनाते हुए बोलते हैं कि एक फिल्म के सीन में वह किसी को आग लगा देते हैं। वह स्मोक करते हैं और फिर उस इंसान के ऊपर वह फेंक देते हैं जिस पर पहले से किरोसीन डला हुआ था। इस पर अर्चना बोलती हैं कि कैसे रोल किए हैं तुमने? कौनसी फिल्म है यह? मैंने इनकी 90 प्रतिशत फिल्म नहीं देखी है।

बता दें कि अर्चना और परमीत ने भागकर शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने फिर 30 जून 1992 को शादी की थी।

प्रोफेशनलअर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी को 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस की शादी में दिक्कत आ रही है और दोनों अलग होने वाले हैं। अब एक्ट्रेस ने फाइनली इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि क्या सच में उनके और परमीत के रिश्ते में दरार आ रही है या नहीं।

क्या बोलीं अर्चना

दरअसल, अपने लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना ने कहा कि फैंस उनके और परमीत के रिलेशन को लेकर परेशान हैं। अर्चना ने कहा, 'एक ने लंबा कमेंट किया था कि उन्हें लगता है कि हमारे बीच में कुछ टेंशन दिखती है। उन्हें लगता है कि हम काफी प्यारे कपल है और अगर हमारे रिश्ते में कुछ दिक्कत आ रही है तो इससे उनका दिल टूट जाएगा। लेकिन मैं बता दूं कि हम लड़ते हैं और दिक्कत पर डिस्कस भी करते हैं, लेकिन हमारे बीच कोई टेंशन नहीं है। थोड़ी हिंसा तो ठीक है यार।'

इसी व्लॉग में अर्चना और परमीत के दोनों बच्चे आयुष्मान और आर्यमान भी साथ थे। आर्यमान अपने पिता का मजाक बनाते हुए बोलते हैं कि एक फिल्म के सीन में वह किसी को आग लगा देते हैं। वह स्मोक करते हैं और फिर उस इंसान के ऊपर वह फेंक देते हैं जिस पर पहले से किरोसीन डला हुआ था। इस पर अर्चना बोलती हैं कि कैसे रोल किए हैं तुमने? कौनसी फिल्म है यह? मैंने इनकी 90 प्रतिशत फिल्म नहीं देखी है।

ये भी पढ़ें:अर्चना और परमीत के बीच होती है खूब लड़ाई, कहा- कुछ भी परफेक्ट नहीं होता...

बता दें कि अर्चना और परमीत ने भागकर शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने फिर 30 जून 1992 को शादी की थी।

प्रोफेशनल लाइफ

दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अर्चना हाल ही में फिल्म नादानियां में नजर आई थीं जिसमें खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में थे। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आती हैं। वहीं परमीत अब फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाले थे जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में थे। हालांकि पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म की रिलीज को भारत में रिलीज होने से रोक दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।