virat kohli plays pickleball with anushka sharma, users like their teaming विराट कोहली ने अनुष्का के साथ पिकलबॉल मैच में दिनेश कार्तिक को दी टक्कर, यूजर्स बोले-क्यूट कपल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvirat kohli plays pickleball with anushka sharma, users like their teaming

विराट कोहली ने अनुष्का के साथ पिकलबॉल मैच में दिनेश कार्तिक को दी टक्कर, यूजर्स बोले-क्यूट कपल

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ टीम बनाकर पिकलबॉल मैच में दूसरी टीम को हराया है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स स्टार कपल की तारीफ कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने अनुष्का के साथ पिकलबॉल मैच में दिनेश कार्तिक को दी टक्कर, यूजर्स बोले-क्यूट कपल

बेंगलुरु में हुई बारिश का मजा तो रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने उठाया है। बारिश की वजह से टीम का प्रैक्टिस सेशन कैंसिल हो गया, इसके बाद टीम के कुछ लोग होटल में ही पिकलबॉल खेलते नजर आए। क्रिकेटविराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पिकलबॉल खेलते हुई की तस्वीरें सामने आई हैं। बेंगलुरु में हुई बारिश के बाद दोनों ने RCB की टीम के दूसरे सदस्यों के साथ पिकलबॉल का मैच खेलते नजर आए। ये गेम टेनिस से थोड़ा अलग होता है।

अनुष्का और विराट का पिकलबॉल प्ले

RCB के ऑफिसियल सोशल मीडिया पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी, स्क्वैश चैंपियन दीपिका पल्लीकल को भी गेम खेलते देखा जा सकता है। साथ ही फिल सॉल्ट, रोमारियो शेफर्ड, सुयश प्रभुदेसाई और अन्य RCB खिलाड़ी भी कोर्ट पर नजर आए। अनुष्का और विराट ने एक टीम में रहकर ये गेम खेला और जीत भी हासिल की। दोनों के खुशी वाले पल सोशल मीडिया पर शेयर किए गए जिस पर फैंस ने रिएक्शन दिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘भाई अब नया स्पोर्ट खेलना शुरू कर दिया… ओलंपिक मेडल लाना बाकी है! वहीं किसी ने कहा, ‘किंग और क्वीन एक ही टीम में’ एक और फैन ने कहा, ‘ये जोड़ी बेस्ट है’, एक नए यूजर ने लिखा, ‘अनुष्का भी चैंपियन है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘अनुष्का को भी किसी स्पोर्ट्स में आना चाहिए’।

वैसे बता दें कि विराट की टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। इस बार उम्मीद है कि ट्रॉफी टीम के खाते में आएगी। वहीं विराट टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। आईपीएल के बाद वो अपना अधिकतर समय दोनों बच्चों और पत्नी को देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।