Tragic Truck Accident in Rahimabad Claims Life of Young Tailor अस्पताल से लौट रहे टेलर को ट्रक ने रौंदा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Truck Accident in Rahimabad Claims Life of Young Tailor

अस्पताल से लौट रहे टेलर को ट्रक ने रौंदा

Lucknow News - रहीमाबाद के भतोइया में एक ट्रक ने बाइक सवार दिलशाद को रौंद दिया, जो अस्पताल में भर्ती अपने भतीजे से मिलने जा रहा था। दिलशाद की शादी 21 जून को तय थी। परिवार में मातम छा गया। एक अन्य सड़क हादसे में अशोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल से लौट रहे टेलर को ट्रक ने रौंदा

रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद के भतोइया में बुधवार शाम ट्रक ने बाइक सवार टेलर को रौंद दिया। हादसे के वक्त टेलर अस्पताल में भर्ती भतीजे से मिल कर सण्डीला जा रहा था। 21 जून को युवक की शादी है। ऐसे में परिवार में मातम पसर गया। वहीं, रहीमाबाद में हुए एक अन्य सड़क हादसे में अधेड़ घायल हो गया। सण्डीला निवासी दिलशाद (30) खाड़ी देश में टेलर का काम करता था। 21 जून को दिलशाद का निकाह तय है। इसके चलते वह खाड़ी देश से घर आया था। रिश्तेदार शावेज ने बताया कि अस्पताल में भतीजा भर्ती है। दिलशाद उसकी ही खैरियत लेने अस्पताल आया था।

शाम को बाइक से वापस जा रहा था। भतोइया गांव के पास पहुंचने पर ट्रक ने दिलशाद को रौंद दिया। वहीं, रहीमाबाद के रसूलाबाद में कार की टक्कर लगने से दिलावर नगर निवासी अशोक कुमार (50) गम्भीर रूप से घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।