Traffic Chaos in Lucknow Due to VIP Movement and Construction Works हजरतगंज में चौतरफा जाम, वाहनों की कतार लगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Chaos in Lucknow Due to VIP Movement and Construction Works

हजरतगंज में चौतरफा जाम, वाहनों की कतार लगी

Lucknow News - -आधे लोहिया पथ से कालीदास मार्ग चौराहा तक रही वाहनों की कतार -बेगम हजरत महल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
हजरतगंज में चौतरफा जाम, वाहनों की कतार लगी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहर के कई हिस्सों में बुधवार की दोपहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। आधे लोहिया पथ से कालीदास मार्ग चौराहा, हजरतगंज और आसपास की सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। बेगम हजरत महल पार्क के आसपास और डीएम कार्यालय की तरफ भी जाम की स्थिति बनी रही। दोपहरी में चरमाई ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। लोहिया पथ पर 1090 से कालीदास मार्ग चौराहा की तरफ आने वाली सड़क पर वीआईपी मूवमेंट के कारण जाम की स्थित बन गई। ट्रैफिक में फंसे लोग कड़ी धूप में परेशान दिखे। उधर, राजभवन के मार्ग से लेकर हजरतगंज, सहकारिता भवन से लेकर बर्लिंगटन तक, हजरतगंज से लोक भवन तक, मेफेयर सिनेमा की तरफ भी जाम की स्थिति बनी रही।

सुभाष चौराहा से बेगम हजरत महल पार्क तक खराब रही स्थिति सुभाष चौराहा से बेगम हजरत महल पार्क होते हुए शहीद स्मारक की तरफ जाने वाले मार्ग पर दोपहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में कैसरबाग चौराह की तरफ जाने वाले मार्ग, जिला कचहरी की तरफ से कमिश्नर कार्यालय की तरफ जाने वाले मार्ग और कलक्ट्रेट के सामने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद यहां पर स्थिति सामान्य कराई। शहर में चल रहे कुछ निर्माण कार्यों और वीआईपी मूवमेंट के कारण कुछ स्थानों पर दोपहर में ट्रैफिक का दबाव बना रहा, जिससे जाम की स्थिति हो गई। जिन स्थानों से यह समस्या आई वहां अतिरिक्त टीमें भेज कर यातायात सुचारू कराया गया। कमलेश दीक्षित, डीसीपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।