संदिग्ध हालात में बस चालक समेत दो की मौत
गाजियाबाद में बस चालक अशोक और होटल कर्मचारी विकेश बंसल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अशोक का शव एम्स के नशामुक्ति केंद्र के पास बस में मिला, जबकि विकेश की मौत होटल में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के...

गाजियाबाद। अलग-अलग थानाक्षेत्र में बस चालक समेत दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार सुबह कमला नेहरू नगर स्थित एम्स के नशामुक्ति केंद्र के पास बस में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। ममधुबन बापूधाम पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान लोहिया नगर सिहानी गेट निवासी 45 वर्षीय अशोक के रूप में हुई। अशोक बस चालक था और नशे का आदी था। मंगलवार रात वह बस में ही सो गया था। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
वहीं, विजयनगर थानाक्षेत्र के शिवपुरी स्थित होटल पर काम करने वाले 45 वर्षीय विकेश बंसल की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि मृतक विकेश बंसल त्यागी नगर हापुड़ का रहने वाला था। प्रथमदृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।