hera pheri 3 director priyadarshan calls paresh rawal unprofessional, says i was doing this for akshay हेरा फेरी 3 के डायरेक्टर ने परेश रावल को बताया अनप्रोफेशनल, बोले-मैं तो अक्षय के लिए कर…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhera pheri 3 director priyadarshan calls paresh rawal unprofessional, says i was doing this for akshay

हेरा फेरी 3 के डायरेक्टर ने परेश रावल को बताया अनप्रोफेशनल, बोले-मैं तो अक्षय के लिए कर…

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने पर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने परेश को अनप्रोफेशनल बताया। साथ ही कहा कि वो अक्षय कुमार की वजह से इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
हेरा फेरी 3 के डायरेक्टर ने परेश रावल को बताया अनप्रोफेशनल, बोले-मैं तो अक्षय के लिए कर…

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों खबरों में बनी हुई है। बाबूराव का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने हाल में फिल्म से बाहर होने का ऐलान किया था जिसके बाद से सभी हैरान हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके राइट्स खरीदने के लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ी थी। इसके अलावा एक्टर को एडवांस पेमेंट की गई और फिल्म के तीसरे पार्ट का प्रोमो भी शूट कर लिया गया था। फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। अब डायरेक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल के फिल्म से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

प्रियदर्शन ने परेश रवक को बताया अनप्रोफेशनल

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में प्रियदर्शन से जब पूछा गया कि हेरा फेरी 3 बिना परेश रावल के बनाई जाएगी। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, "मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे परवाह नहीं है कि यह बनी है या नहीं। मैं इसे अक्षय के लिए कर रहा था। मैं असल में अब और काम नहीं करना चाहता। मुझे कुछ कमिटमेंट पूरी करनी हैं। मैंने अभी-अभी अक्षय के साथ भूत बंगला पूरी की है, और मेरे पास अक्षय और सैफ के साथ एक फिल्म है जिसे मैं डायरेक्ट करने के लिए कमिटमेंट कर चुका हूं। इसके अलावा, मुझे इस तरह के तनाव की जरूरत नहीं है। मैं अनप्रोफेशनल एक्टर्स के साथ फिल्म बनाने के बजाय अपने पोते के साथ खेलना पसंद करूंगा।"

11 लाख लेकर छोड़ी फिल्म

जब एक्टर से पूछा गया कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने एक्टर पर लीगल एक्शन लिया है। इसपर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा, "उसे मेरा पूरा समर्थन है। लेकिन पैसों का नुकसान उसका है। वैसे, परेश के साथ सभी को एडवांस पेमेंट की गई थी।" एक और रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल को हेरा फेरी 3 के लिए एडवांस में 11 लाख रुपए दिए जा चुके थे। हालांकि, इस पूरे मामले पर अक्षय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।