घरेलू कलह के चलते युवक ने फंदे से लटक की खुदकुशी
Unnao News - पुरवा के कटरा मुंसफी मोहल्ले में घरेलू कलह के चलते एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। अंकित ने 3 माह पहले रंजना से प्रेम विवाह किया था। मंगलवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद अंकित ने...

पुरवा। कटरा मुंसफी मोहल्ला के रहने वाले युवक ने घरेलू कलह के चलते मंगलवार रात पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बा के कटरा मुंसफी मोहल्ला के रहने वाले सरजू का बेटा अंकित ने 3 माह पहले उन्नाव के रऊ गांव की रंजना से प्रेम विवाह किया था। मंगलवार देर शाम अंकित और रंजना में आपसी कहासुनी हो गई। उसके बाद अंकित अपने कमरे में चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर छत पर लगे पंखे के सहारे फंदा लगाकर लटक गया।
थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने कमरे के खिड़की से अंकित के शव को कमरे में लटकता देख परिजनों के हाथ पांव फूल गए। कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर दरोगा सियाराम चौरसिया मय फोर्स के पहुंच कर कमरे के लोहे के दरवाजे को कटर से कटवाया और उसके बाद उसे बाहर निकलवाया गया और आवश्यक कार्रवाई की है। अंकित की मौत के बाद पिता सरजू, पत्नी रंजना, भाई दीपू, जीतू व करन का रो रो कर बेहाल होते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।