Meerut District Magistrate Closes All Board Schools Due to Severe Heat and Loo Threat गर्मी के चलते कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut District Magistrate Closes All Board Schools Due to Severe Heat and Loo Threat

गर्मी के चलते कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद

Meerut News - मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता भीषण गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ.

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी के चलते कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद

भीषण गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बुधवार को मेरठ के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 31 मई तक के लिए अवकाश कर दिया गया है लेकिन जिन स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षाएं जल्द कराकर बंद करने होंगे। वहीं कक्षा आठ तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लगातार छात्रों और अभिभावकों की ओर से यह शिकायतें मिल रही थीं कि तेज धूप और गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए 31 मई तक अवकाश कर दिया गया है।

वहीं, जिन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालित हो रही हैं, उन्हें यथाशीघ्र सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं समर कैंप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलते रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।