3 वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी के पुनौरा थाने की पुलिस ने कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर नंदकिशोर सिंह, अमरेश सिंह और उदय सिंह को गिरफ्तार किया। ये तीनों मारपीट मामले में फरार चल रहे थे और पुलिस को सूचना मिली थी कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 22 May 2025 02:32 AM

सीतामढ़ी। पुनौरा थाने के पुलिस ने कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर तीन वारंटी को पुनौरा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया हैं। वारंटियों की पहचान पुनौरा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह, अमरेश सिंह एवं उदय सिंह के रुप में हुई हैं। पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि इन तीनों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। मारपीट मामले में लोग फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त घर पर आकर कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।