बुर्जी में लगी आग, भूसा जला
Agra News - मुनीमनगर गांव में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से बुर्जी में आग लग गई। इससे लगभग 15 बीघा भूसा जल गया। दमकल आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। देवेंद्र वर्मा के खेत में लगी आग, जिसमें कंडा...

क्षेत्र के गांव मुनीमनगर में मंगलवार की देर शाम अज्ञात कारणों से बुर्जी में आग लग गई। आग से करीब पंद्रह बीघा खेत का भूसा जल गया। दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। मुनीमनगर निवासी देवेंद्र वर्मा पुत्र लाखन सिंह का गांव के पास ही खेत है। खेत पर ही पुराना भूसा भरी बुर्जी बंधी थी। मंगलवार की देर शाम अचानक बुर्जी में आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े, तब तक आग पास में ही पड़े कंडा और मक्का के खेत में लग गई। देवेंद्र वर्मा ने बताया कि दमकल व पुलिस को सूचना देने के बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुटे गए।
करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक भूसा जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।