पचरुखा पश्चिमी के फरार मुखिया पर एसपी ने रखा 10 हजार का ईनाम.
तुरकौलिया में हर्ष फायरिंग मामले में फरार मुखिया विनोद यादव पर एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 7 मई को शादी समारोह में फायरिंग करने के बाद वह फरार है। एसपी ने चेतावनी दी है कि यदि वह 48...

तुरकौलिया,निसं। हर्ष फायरिंग मामले में फरार मुखिया विनोद यादव के ऊपर एसपी ने 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। फरार मुखिया विनोद यादव पचरुखा पश्चिमी पंचायत से जीते हुए हैं। जो तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेला छपरा के रहने वाले बाबूलाल राय का पुत्र है। मालूम हो कि दरपा थाना क्षेत्र के बथुअहिया के रहने वाले संतोष यादव की पुत्री के शादी समारोह में 7 मई को बाराती की ओर से गए मुखिया श्री यादव ने हर्ष फायरिंग कर भय का माहौल क़ायम कर दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर दारोगा कमलेश राम ने दरपा थाना में स्वलिखित ब्यान पर एफआईआर दर्ज कराया था।
जिसमें हर्ष फायरिंग करने वाले मुखिया विनोद को नामजद किया था। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि 48 घंटे के अंदर फरार मुखिया विनोद के सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के आदेश से उसके घर कुर्की की करवाई की जाएगी। हालांकि मामले में दरपा के चौकीदार सुधांशु राज को सूचना नहीं देने के कारण निलंबित भी कार दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।