Akshay Kumar Wife Twinkle Khanna says she will be goddess Kali if she was given a chance to be god for a day मां काली बनना पसंद करेंगी ट्विंकल खन्ना, बोलीं- दुनिया पर जीभ…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Wife Twinkle Khanna says she will be goddess Kali if she was given a chance to be god for a day

मां काली बनना पसंद करेंगी ट्विंकल खन्ना, बोलीं- दुनिया पर जीभ…

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए भगवान बनने का मौका मिला तो वो कौन सा भगवान बनना पसंद करेंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
मां काली बनना पसंद करेंगी ट्विंकल खन्ना, बोलीं- दुनिया पर जीभ…

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम भारत की शानदार लेखिकाओं में लिया जाता है। उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया, लेकिन उसमें ट्विंकल को सफलता नहीं मिली। इसके बाद ट्विकल ने राइटिंग में अपना करियर बनाया। ट्विंकल खन्ना का नाम उन लोगों में शामिल है जो खुलकर अपनी राय सामने रखना जानती हैं। ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए भगवान बनने का मौका मिला तो वो कौन सा भगवान बनना पसंद करेंगी।

मां काली बनना पसंद करेंगी ट्विंकल खन्ना

ऑथर अमीश त्रिपाठी के साथ खास बातचीत में ट्विंकल ने अमीश से पूछा कि अगर उन्हें एक दिन भगवान बनने का मौका मिले तो कौन सा भगवान बनना पसंद करेंगे? सवाल के जवाब में अमीश ने ट्विंकल पर ये सवाल घुमा दिया। इसके जवाब में ट्विंकल ने कहा कि वो मां काली बनना पसंद करेंगी।

क्या बोलीं ट्विंकल खन्ना?

ट्विंकल ने कहा, "मैंने पहले ही कहा है। मैं काली मां बन जाऊंगी और दुनिया पर जीभ निकालूंगी।" इसके बाद अमीश ने ट्विंकल से कहा कि काली मां बहुत शक्तिशाली होती हैं। इसके जवाब में ट्विंकल ने कॉन्फिडेंस से कहा कि उन्हें पता है।

राइटिंग के बारे में क्या बोलीं ट्विंकल खन्ना

इसी बातचीत के दौरान ट्विंकल और अमीश ने लेखन के बारे में भी बात की। ट्विंकल ने कहा, "जब मैं लिख रही होती हूं, तो अचानक मुझे लगता है कि मैं ऊंची चेतना से लिख रही हूं। मुझे में बहुत एंपैथी है, मेरे पास जजमेंट कम हैं। शायद एक इंसान के रूप में मैं बैठकर लोगों को जज करती हूं, लेकिन जब मैं अपनी डेस्क पर होती हूं, मैं एक महान व्यक्ति होती हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।