Waterlogging Crisis in Barahghariya Village Local Residents Face Health Risks बारहघरिया में जलजमाव की समस्या, लोगों की बढ़ी परेशानी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsWaterlogging Crisis in Barahghariya Village Local Residents Face Health Risks

बारहघरिया में जलजमाव की समस्या, लोगों की बढ़ी परेशानी

पोठिया प्रखंड के बारहघरिया गांव में बारिश के पानी के जमाव से स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नाले के दूषित पानी के बहाव से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सीओ मोहित राज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 22 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
बारहघरिया में जलजमाव की समस्या, लोगों की बढ़ी परेशानी

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के ग्राम बारहघरिया गांव में पानी का जमाव होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। इस गांव में एक ओर जहां बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पर रही है तो वही नाले का दूषित पानी के सड़क पर बहाव होने से गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। बता दें कि वर्तमान समय में देवीचौक-सोनापुर मुख्यपथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससें मुख्य सड़क पर पूर्व में बना कल्वर्ट बंद हो गया है और बारहघरिया गांव के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

इसी कारण गांव में जलजमाव की समस्या बन गयी है। ईधर सीओ मोहित राज ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थल जांच कराई जा रही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर संजय कुमार सिन्हा,विजय सिन्हा, निरंजन सिन्हा,संतोष सिंह,सुबल सिंह, राजबल सिंह,प्रशांत सिन्हा,रंजन सिन्हा,विश्वनाथ सिंह सहित गांव की महिलाएं मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।