समर कैंप में बच्चों को खेलों के बारे में बताया
Sambhal News - थाना बनियाठेर के पीएम श्री विद्यालय भुलावई में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। 20 मई से 15 जून तक परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया...

थाना बनियाठेर क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय भुलावई में समरकैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। समर कैंप में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शासन ने परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक समर कैंप आयोजित किए जाने के निर्देश दिए है। इसी के तहत गांव भुलावई के पीएम श्री विद्यालय में पहले दिन बुधवार को समरकैंप का आयोजन किया गया। हालांकि स्कूलों की गर्मियों की छुटि्टयां हो चुकी हैं। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान पति दिलशाद खां ने किया। इसके बाद बच्चों को विभिन्न खेलों को बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को रोजमर्रा की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
साथ रहन- सहन व घर में तथा घर के आसपास सफाई रखने की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक आलोक गुप्ता, रेखा रानी, वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।