आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी
आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय सोंथा में समेकित बाल विकास सेवाएं द्वारा परियोजना स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण 19 से 28 मई तक जारी है। प्रशिक्षण कुल तीन बैच में दिए जाने है। प्रत्येक बैच में 109 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं के ज्ञानवर्धन और कौशल विकास के साथ साथ प्रशिक्षण हेतु पाठयक्रम कीट, बूकलेट, डायरी,पेन,चार्टपेपर, कलर आदि दिया गया। सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी सरकार के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में से एक हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों में पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी आवश्यक है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि कैसे बच्चों को खेल-खेल में पढ़ने के साथ ही स्वस्थ्य रहने तक की बातों को सिखाया जाए। पोषण भी पढ़ाई भी ईसीसीई नीति द्वारा शुरू किए गए परिवर्तनों के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन कम से कम दो घंटे उच्च गुणवत्ता वाली पूर्व-विद्यालय शिक्षा प्रदान करना हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों के संज्ञानात्मक, भाषा, संवेगात्मक, रचनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर विशेष ध्यान दिए जाने पर फोकस करने को बताया गया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सह प्रखंड समन्वयक रोहन कुमार मण्डल, महिला पर्यवेक्षिका सह मास्टर ट्रेनर श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं रिंकी कुमारी ने बाल विकास, पोषण, स्कूल पूर्व शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, वृद्धि निगरानी, कुपोषित, अत्यंत कुपोषित बच्चों की पहचान देखभाल एवं परामर्श, एनीमिया नियंत्रण, पोषण वाटिका का संवर्धन एवं अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के एकीकृत दृष्टिकोण पर गहन चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।