Azam Khan Case SP Leader Asim Raja Testifies in Incitement Speech Trial आजम से जुड़े केस में सपा नेता आसिम राजा ने दी गवाही, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAzam Khan Case SP Leader Asim Raja Testifies in Incitement Speech Trial

आजम से जुड़े केस में सपा नेता आसिम राजा ने दी गवाही

Rampur News - सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण के केस में सपा के पूर्व नगराध्यक्ष आसिम राजा ने गवाही दी। अगली सुनवाई दो जून को होगी। 2019 में आजम खां पर विवादित बयान देने का आरोप लगा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
आजम से जुड़े केस में सपा नेता आसिम राजा ने दी गवाही

भड़काऊ भाषण के केस में नामजद आरोपी सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के पक्ष में सपा के नगराध्यक्ष रहे आसिम राजा ने गवाही दी। उनकी मुख्य परीक्षा पूरी नहीं हो सकी है। इस मामले में अगली सुनवाई दो जून को होगी। मालूम हो कि वर्ष 2019 में आजम खां लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी थे। इस दौरान उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेस कांफ्रेंस में भड़काऊ और विवादित बयानबाजी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। तत्कालीन एसडीएम एवं एआरओ पीपी तिवारी की ओर से 24 अप्रैल 2019 को दर्ज कराए गए इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, जिसमें अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है।

पूर्व में आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पांच गवाहों की सूची कोर्ट में दाखिल की थी जिसमें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अमरजीत सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष बिलासपुर मोहम्मद हसन खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख मिलक प्रमोद गंगवार और पूर्व नगराध्यक्ष मोहम्मद आसिम राजा का नाम शामिल था। कोर्ट ने गवाहों को तलब किया था, जिस पर बुधवार को आसिम राजा कोर्ट में पेश हुए और गवाही दी। केस में अगली सुनवाई दो जून को होगी। शत्रु संपत्ति मामले में सुनवाई पांच जून को रामपुर। सपा नेता आजम खां से जुड़े शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के केस में बुधवार को सुनवाई टल गई। अदालत ने इस केस में सुनवाई के लिए पांच जून की तारीख मुकर्रर की है। अब्दुल्ला के केस में सुनवाई पांच को रामपुर। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम पर दर्ज मारपीट के मुकदमें में बुधवार को सुनवाई टल गई। अदालत ने इस केस में सुनवाई के लिए पांच जून की तारीख मुकर्रर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।