मैं अब जिंदा नहीं रहूंगा, ड्यूटी से लौटे चीनी मिल कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान
Amroha News - नौगावां सादात, संवाददाता। चीनी मिल कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बीमार होने के कारण कई दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी से बेवक्त घर लौटकर अचानक उठाए गए

चीनी मिल कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बीमार होने के कारण कई दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी से बेवक्त घर लौटकर अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम ने परिजनों में कोहराम मचा दिया। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए और बाद में शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने चीनी मिल अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर गर्वी में पेशे से किसान अनिल कुमार का परिवार रहता है। उनका 35 वर्षीय बेटा गौरव बीते पांच साल से संभल जिले की असमोली चीनी मिल में पाइपलाइन फीडर के पद पर नौकरी कर रहा था।
उसके परिवार में पत्नी प्रीति के अलावा तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि बीते कई दिन से गौरव का स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा था लिहाजा उसने मिल से छुट्टी ले रखी थी। तबियत में सुधार होने पर गौरव बुधवार सुबह ड्यूटी के लिए चीनी मिल गया था लेकिन समय से पहले दोपहर में ही घर वापस लौट आया। चेहरे पर झलकी उदासी देख परिजनों ने जब इसका कारण पूछा तो उसने सिर्फ इतना ही कहा कि मैं अब जिंदा नहीं रहूंगा, ये बात कहकर गौरव सीधा अपने कमरे में चला गया और फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर तक कोई आहट नहीं होने पर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो छत पर लगे कुंडे के सहारे गौरव का शव फंदे पर लटका मिला। नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। थोड़ी देर में घर में लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक गौरव के परिजनों ने चीनी मिल अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।